बिना दर्शकों के ही करना होगा IPL का आयोजन, फ्रेंचाइजियों ने भी दे दी सहमति!
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के खौफ की वजह से दुनिया भर में कई स्टोर्ट्स इवेंट्स को रद कर दिया गया है तो कई देशों की टीमें दूसरे देशों का दौरा करने से बच रही है। अब आइपीएल भी इससे अछूता नहीं रह गया है। अब इस लीग के सामने संकट ये है कि या तो इसे रद कर दिया जाए या फिर इसका आयोजन बिना दर्शकों के कराया जाए…