अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की चिकित्सक की गाड़ी

कुशीनगर: सीएचसी परिसर में खड़ी चिकित्सक की कार को बुधवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। चिकित्सकों ने कार्रवाई न होने की दशा में चिकित्सा सेवा बाधित करने की चेतावनी दी है।


सीएचसी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अखिलेश कुमार के अनुसार बुधवार की रात वह इमरजेंसी ड्यूटी में थे। कार आवास के सामने खड़ी थी। रात 12 बजे असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ कर अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो अराजकतत्व भाग गए। आए दिन परिसर में घुसकर शरारती तत्व उत्पात करते हैं। सूचना के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती। अब इसे बर्दाश्त करना मुश्किल है। पुलिस ने दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं की तो चिकित्सा सेवा बाधित कर दी जाएगी।


प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एएन ठाकुर ने कहा कि तहरीर दे दी गई है, अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है । थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।